जगदलपुर : क्रास फायरिंग में एसटीएफ जवान के भाई की हुई थी मौत, उस मुठभेड़ का सामने आया वीडियो

जगदलपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ का गुरुवार को वीडियो सामने आया है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 31 जनवरी को बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई थी, जिसमें क्रास फायरिंग में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान के भाई रमेश ओयाम निवासी बोड़गा की मौत हो गई थी। मुठभेड़ के 25 सेकंड और 19 सेकंड के दो वीडियो है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ इंद्रावती नदी के तट पर हो रही है, जिसमें नदी के एक ओर नक्सली फायरिंग कर रहे हैं, तो दूसरी ओर पुलिस उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कोंड्रोजी, बोड़गा में नक्सल विरोधी अभियान पर जिला बीजापुर व दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम निकली हुई थी। बोड़गा के जंगल में पुलिस बल ने नक्सलियों के बनाए सुरंग व स्मारक को ध्वस्त कर लौट रहे थे। पुलिस पार्टी पर नक्सलियों की ओर से गोलीबारी की गई। पुलिस बल की ओर से की गई कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए थे। मुठभेड़ के बाद पता चला कि क्राॅस फायरिंग में एसटीएफ जवान के भाई की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता उपलब्ध कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर