पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय वायुसेना ने मनाया विश्व चिंतन दिवस

जोधपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 वायुसेना स्थल में गुरुवार को स्काउटिंग के जन्मदाता लॉर्ड बेडेन पॉवेल के जन्मदिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।

विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने स्काउट्स एवं गाइड्स को पर्यावरण संरक्षण में अपनी सेवाओं का योगदान देने का आह्वान किया। एएलटी स्काउट मास्टर चन्द्र प्रकाश राजावत ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को स्काउटिंग के नियम, प्रतिज्ञा एवं सिद्धांतों का महत्त्व बताया।

विद्यालय के स्काउट्स एवं गाइड्स ने इस अवसर पर गाइड कैप्टन रेखा रानी दीक्षित के निर्देशन में लॉर्ड बेडेन पॉवेल का जीवन परिचय, उनका महिमा गान समूह गीत के द्वारा प्रस्तुत किया। इस चिन्तन दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अलग- अलग धर्मों की प्रार्थना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन गाइड कैप्टन नेतल ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर