कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा में कृषक, वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम चार जुलाई को

खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप निदेशक( कृषि अभियांत्रिकी ) डॉक्टर एसएम झा गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र तोरपा( खूंटी ) का भ्रमण करेंगे।

भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम केवीके परिसर में वृक्षारोपण करेंगे. उसके बाद कृषक केंद्र में नवनिर्मित समिति कक्ष का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बद केवीके में आयोजित कृषक, वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मौके पर कृषको को सम्मानित भी करेंगे। केंद्र की गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए वैज्ञानिकों के साथ बैठक भी करेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान रांची के निदेशक डॉ अभिजीत कर भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर