पुलिस टीम पर हमला

मुंबई,22 फरवरी ,(हि.स.)।नशा विरोधी अभियान के लगी पुलिस टीम पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में एक महिला पुलिसकर्मी को बेरहमी से पीटा गया। हमले में महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना भायंदर के धावगी इलाके की है।मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट इन दिनों ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आए दिन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया जाता है और मुकदमे दर्ज किए जाते हैं,एंटी नारकोटिक्स ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम रात करीब 9 बजे भायंदर पश्चिम के उत्तन इलाके के धावगी डोंगर गई थी।उस वक्त 15 से 20 लोगों ने पुलिस से बहस की और उनकी मारपीट शुरू कर दी।इसके चलते पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए वापस लौटना पड़ा। इस मौके पर कुछ नशेड़ियों ने महिला पुलिसकर्मी लता एकलदेवी की बांस से बेरहमी से पिटाई की,चूंकि पुलिस के पास हथियार नहीं थे, इसलिए वे विरोध नहीं कर सकेएम इस हमले में महिला पुलिस कर्मचारी लता गंभीर रूप से घायल हो गईं।इस मामले में उत्तन सागरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने देर रात तीन हमलावरों अब्बास अली मिर्जा (38) और अंकुर भारती (28) और राजू गौतम (19) को गिरफ्तार कर लिया है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर