पीआईबी की क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला शुक्रवार को अजमेर में

अजमेर, 22 फरवरी (हि.स)। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की ओर से होटल क्रॉसलेन, सूचना केंद्र चौराहे के पास, अजमेर के सभागार में शुक्रवार 23 फरवरी को क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में अजमेर तथा जिले के अन्य कस्बों एवं गांवों से मीडियाकर्मी भाग लेंगे। वार्तालाप का उद्देश्य, क्षेत्रीय मीडिया के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर, जिला एवं ग्रामीण स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और सम-सामयिक विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देना है ताकि वे अपने प्रचार माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकें।

सांसद अजमर भागीरथ चौधरी कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित, सीआरपीएफ के डीआईजी अनिल कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। केंद्र के सूचना और प्रसारण मंत्रालय एवं अजमेर जिला प्रशासन के अन्य प्रमुख अधिकारीगण भी इस कार्यशाला के अलग-अलग सत्र में भाग लेंगे एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी देंगे एवं पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर की ओर से प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। कार्यशाला के अंतिम तकनीकी सत्र में पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर द्वारा जिले के पत्रकारों से फीडबैक संकलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

   

सम्बंधित खबर