पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी

लखीमपुर खीरी, 23 फरवरी (हि.स.)। शहर के मोहल्ला मेला मैदान में पानी की टंकी का काम रूकवाना ईओ नगर पालिका को भारी पड़ गया। काम रुकवाने आए ईओ साहब को महिलाओं का आक्रोश झेलना पड़ा। महिलाओं ने ईओ नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार पानी की दिक्कत से जूझ रहे शहर के मोहल्ला मेला मैदान व शिवपुरी में महिलाओं का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब वहां बन रही पानी की टंकी का काम रुकवाने के लिए नगर पालिका लखीमपुर के ईओ पहुंच गए। इस टंकी के बन जाने से मोहल्ला शिवपुरी वार्ड में भी पानी की सप्लाई को पूरा किया जा सकेगा। लेकिन काम रुक जाने से महिलाएं आक्रोशित हो गई और हमका पानी चाहिए, व ईओ हाय हाय के नारे लगाते हुए मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। जिसको देखते हुए ईओ साहब वहां से निकल गए।

हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन /बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर