संदेशखाली में गिरफ्तार माकपा नेता के घर पहुंची मीनाक्षी मुखर्जी, पुलिस से उलझी

कोलकाता, 24 फरवरी (हि.स.) । संदेशखाली में गिरफ्तार माकपा के पूर्व विधायक निरापद सरदार के घर शनिवार को युवा माकपा नेता मीनाक्षी मुखर्जी पहुंची हैं। उन्होंने सरदार के परिवार वालों से बात की। पहले मीनाक्षी मुखर्जी को इलाके में जाने से पुलिस ने रोकने की कोशिश की जिसे लेकर जबरदस्त विवाद हुआ। फिर सरदार के घर से निकलकर जब मीनाक्षी मुखर्जी ने आसपास के लोगों से बात करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें फिर रोका। इसके बाद मीनाक्षी पुलिसकर्मियों से भिड़ गई। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी काम मत करिए। मेरे नाम पर कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मैं किसी से भी मिल सकती हूं किसी से भी बात कर सकती हूं। मुझे रोकने का अधिकार किसी पुलिस को नहीं है। उन्होंने कहा कि भले ही इलाके में धारा 144 लागू है लेकिन अकेले आदमी को घूमने से आप नहीं रोक सकते। लोगों से मैं बात करूंगी। कोई नहीं रोक सकता। मीनाक्षी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायतें दी है। लोगों की जमीन कब्जा की गई है। पुलिस भी अपराधियों के साथ रही है। हम लोग यही बात करने के लिए इलाके में आए हैं और हमें रोका जा रहा है। तृणमूल नेता पार्थ भौमिक, सुजित बोस के संदेशखाली में घूमने को लेकर मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि ये लोग तो शाहजहां की पार्टी के लोग हैं। ये लोगों की शिकायतें सुनते नहीं आए हैं बल्कि धमकाने आए हैं। जब इन्हीं की पार्टी के लोग स्थानीय लोगों की जमीन छीन रहे थे, दुष्कर्म कर रहे थे, तब ये लोग कहां थे? ममता बनर्जी दुआरे सरकार योजना की बात करती हैं। तब यह दुआरे सरकार का शिविर कहां था? केवल तृणमूल शासन में लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर