लोहरदगा रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का आनलाइन उद्घाटन 26 को

लोहरदगा, 24 फरवरी (हि.स.)। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत लोहरदगा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। इसका ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को 10:45 बजे करेंगे।

रेलवे के अनुसार प्रधानमंत्री लोहरदगा रेलवे स्टेशन में दो लिफ्ट, परिसर का सौंदर्यीकरण, वीआईपी लांज, टीटीई लाबी, संपर्क पथ, यात्री सुविधाओं का विकास, प्रतीक्षालय एवं टिकट काउंटर का विकास, नाली निर्माण, पार्किंग एरिया का विस्तार, स्टेशन बिल्डिंग का कायाकल्प, चहारदीवारी का निर्माण, स्टेशन परिसर के प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण, दिव्यांग जनों के सुविधा के लिए प्याऊ और दो अंडरपास का आनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों और विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित अन्य उपस्थिति रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर