छतरपुर: बगिया सरकार में दो माह तक चला अखण्ड कीर्तन भंडारे के साथ समापन

छतरपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। बगिया सरकार जहर्रा मनकारी में दो माह तक चली अखंड कीर्तन एवं देवी भजन एवं हवन पूजन, भंडारे के साथ रविवार को समापन हो गया। इस धार्मिक आयोजन में लाखों की तादात में ग्रामवासी शामिल हुये एवं प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया।

यह रहा धार्मिक अनुष्ठान

बगिया सरकार आश्रम के महंत डॉ.छोटे सिंह शास्त्री ने बताया कि 23 दिसम्बर को इस आश्रम में अखण्ड कीर्तन एवं देवी भजनों का शुभारंभ धार्मिक विधि विधान से किया गया था। माँ शारदे की विशेष कृपा से यह आयोजन निर्विघ्न चलता रहा। इसी दौरान श्रीमद भागवत कथा का भी आयोजन किया गया। आज हवन पूजन एवं भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया।

माँ शारदे के भक्त हैं छोटे सिंह शास्त्री

बगिया सरकार जहर्रा के महंत छोटे सिंह शास्त्री मैहर वाली शारदा के विशेष भक्त हैं। महंत छोटे सिंह शास्त्री की माँ शारदा के प्रति विशेष आस्था है। यही कारण है कि प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले दरबार मेें जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास के साथ यहां आता है उसकी मनोकामनायें माँ शारदा पूरी करती हैं। यही कारण है कि यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना बना रहता है।

महाराजपुर क्षेत्र के युवा विधायक कामाख्या प्रताप सिंह उर्फ टीका राजा भी इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुये एवं बगिया सरकार एवं माँ शारदा का आशीर्वाद लिया और उनसे क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मैहर वाली माँ शारदा के भक्त रामबाबू सिंह परिहार, विक्रम सिंह भी इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुये।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/नेहा

   

सम्बंधित खबर