बदरीनाथ हाइवे पर खाई में गिरी स्कूटी, दो युवक घायल

-एसडीआरएफ टीम ने पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद खाई से एक युवक को निकाला

देवप्रयाग, 26 फरवरी (हि.स.)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर मूल्या गांव के पास स्कूटी के गहरे खाई में गिरने से दो युवक घायल हो गए। घायलों में से एक युवक को काफी मशक्कत के बाद गहरी खाई से करीब पांच घंटे बाद निकाला जा सका।

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि, सोमवार तड़के मूल्या गांव में स्कूटी के खाई में गिरने की सूचना मिली। स्कूटी में से एक युवक राहुल पुत्र अनिल कुमार नैणी, कर्णप्रयाग चमोली के सड़क पर छिटकने से उसे एक वाहन चालक ने सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया।

युवक राहुल ने बताया उसके साथ एक युवक और था, जिस पर एसडीआरएफ के एसआई तेजपाल सिंह राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब पांच घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक पवन सिंह पुत्र हयात सिंह ग्राम नागनाथ पोखरी चमोली को निकाल कर श्रीकोट बेस अस्पताल भेजा गया। टीम में मुख्य आरक्षी अजय सिंह, देवेन्द्र पाण्डेय, प्रीतम सिंह, अभिषेक मेंदोली, अरविन्द रावत, मनोज आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/रामानुज

   

सम्बंधित खबर