दरबार मूव से 2200 करोड़ का नुकसान हुआ है : गुरमीत

जम्मू, 26 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में 162 साल पुराना दरबार मूव प्रथा को खत्म करने के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा मिलाजुला असर देखने को मिला था जबकी समय-समय पर इस मुद्दे को लेकर बयान भी आते रहते हैं। सोमवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष और जेकेपीसीसी के महासचिव गुरमीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सही साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि दरबार मूव रद्द होने से जम्मू के साथ-साथ कश्मीर में होटल व्यवसायियों और व्यापारिक समुदाय पर बुरा प्रभाव पड़ा है। वार्षिक दरबार जो पहले की तरह छह महीने श्रीनगर में और छह महीने जम्मू में चलता था, यह दोनों पक्षों के लोगों के लिए अर्थव्यवस्था का बड़ा स्रोत था, लेकिन भाजपा सरकार के अप्रत्याशित कदम ने लोगों की आजीविका छीन ली है। उन्हें आर्थिक पिछड़ेपन की ओर धकेल रही है, जो केंद्र की भाजपा सरकार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद निंदनीय है। दरबार मूव से 200 करोड़ का फायदा नहीं बल्कि 2200 करोड़ का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर