छतरपुर:फसलों में ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आंकलन के निर्देश

छतरपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने जिले में आसामयिक वर्षा होने व ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान का आंकलन करने के लिए एसडीएम सहित राजस्व अधिकारियों को फसलों की क्षति का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

निर्देशों के परिपालन में मंगलवार को राजनगर के ग्राम ललगुवां, जटकरा, गोरा, लखेरी, गढ़ा, खर्रोही, लवकुशनगर के इटवा, छतरपुर के ग्राम अतरार, रामगढ़, बूढ़ा, महाराजपुर तहसील अंतर्गत नुना, गुदारा, नैगुवां एवं सटई, पिपरिया सहित विभिन्न ग्रामों का जिले में एसडीएम एवं तहसीलदारों ने राजस्व अमले के साथ ओलावृष्टि से फसलों की क्षति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही आरआई एवं पटवारियों को मौका स्थल पर फसलों के नुकसान की सर्वे करने के निर्देश दिए। जिससे नुकसान के आंकलन के आधार पर नियमानुसार संबंधित कृषक को मुआवजा दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

   

सम्बंधित खबर