महाराजा कॉलेज का इंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम एक्वारेगिया का आगाज

जयपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान विश्वविद्यालय के महाराजा कॉलेज द्वारा मनाया जाने वाला दो दिवसीय अंतर-कॉलेज सांस्कृतिक उत्सव, एक्वारेगिया 2024 बुधवार से प्रारंभ हो हुआ। इस उत्सव में नाटक, संगीत, कला, साहित्य, फैशन और फोटोग्राफी सहित विभिन्न शैलियों के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज इस इंटर कॉलेज कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में गोपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह खंगारोत ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में छात्रों का उत्साह वर्धन किया। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर भी इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर एस.एन. डोलिया ने किया आयोजन सचिव डॉ. प्रवीण गर्ग, प्रियंका कुमारी गर्ग और डॉ. स्वप्निल भारद्वाज छात्रों में लोकप्रिय इस कार्यक्रम में बेहतर समन्वय स्थापित कर रहे हैं ।

उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ.ऋषिकेश मीना ने किया ,उन्होंने बताया कि जयपुर के 45 से अधिक संस्थानों और कॉलेजों के छात्र एक्वारेगिया 24 के कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। पहले दिन के कार्यक्रमों में एकल, युगल, समूह नृत्य, फेस पेंटिंग, रंगोली, फैशन शो, युवा संसद, रस्साकशी, कविता, हैकथॉन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस मौके पर प्रो सरीना कालिया,प्रो वर्षा,प्रो ममता मीणा अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर