लोकसभा निर्वाचन: एसएसटी, एफएसटी, वीडियो निगरानी दल एवं उड़नदस्ता टीम को दिया गया प्रशिक्षण

Training given to SST, FST, Video Surveillance TeamTraining given to SST, FST, Video Surveillance TeamTraining given to SST, FST, Video Surveillance TeamTraining given to SST, FST, Video Surveillance TeamTraining given to SST, FST, Video Surveillance TeamTraining given to SST, FST, Video Surveillance TeamTraining given to SST, FST, Video Surveillance Team

कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 13 मार्च (हि. स.)। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में जिले में तैयारियाें शुरू कर दी गई है। बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की उपस्थिति में ऑडिटोरियम में एसएसटी, एफएसटी, वीडियो निगरानी दल एवं उड़नदस्ता दलों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर छिकारा ने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए आयोजित प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करें। उन्होंने सभी टीमों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी इमानदारी एवं सजगता से करने कहा। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान वीडियो निगरानी दल, उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर