सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

महोबा, 14 मार्च (हि.स.)। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है। 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू होगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की एक लाख नौ हजार 616 कापियों के मूल्यांकन के लिए 33 टोलियां लगाई गई हैं। एक टोली में लगभग 10 परीक्षक लगाएं जाएंगे।

राजकीय मुकुंद लाल इंटर कॉलेज को बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाया गया है। केंद्र व्यवस्थापक देवेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। बाहरी व्यक्तियों के मूल्यांकन कक्ष में प्रवेश पर रोक रहेगी और मोबाइल वर्जित रहेगा।

उत्तर पुस्तिकाओं का दो पाॅलियों में मूल्यांकन होगा। हाई स्कूल की 64254 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को 32 प्रधान परीक्षक और 331 परीक्षक तैनात किए जाएंगे। इंटरमीडिएट की 43362 उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 13 उप प्रधान परीक्षक और 113 परीक्षक तैनात रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर