बेरोजगार युवाओं के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कठुआ 14 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर केवीआईबी ने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को केवीआईबी की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए डीडीसी उपाध्यक्ष कठुआ रघुनंदन सिंह जसरोटिया की अध्यक्षता में ग्राम पटयारी पंचायत जंगलोट पूर्व में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर बोलते हुए उपाध्यक्ष डीडीसी ने उभरते उद्यमियों से स्वरोजगार उद्यम स्थापित करके सरकारी योजनाओं द्वारा प्रदान किए जा रहे अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर केवीआईबी द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाएं अर्थात प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और जम्मू-कश्मीर ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम आठवीं पास योग्यता रखने वाले लाभार्थियों को विनिर्माण क्षेत्र में पचास लाख और सेवा क्षेत्र में बीस लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। जिला अधिकारी जेके केवीआईबी कठुआ सुरिंदर पॉल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और केवीआईबी की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नवोदित उद्यमियों को पीएमईजीपी और जेकेआरईजीपी के तहत वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने और प्रक्रिया में आवश्यक तौर-तरीकों की जानकारी दी। नए उद्यमियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए जिनके पक्ष में बैंकों द्वारा वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई। कार्यक्रम में जम्मू महिला क्रेडिट सहकारी लिमिटेड के मुख्य सलाहकार कैलाश वर्मा, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक रोजगार, शाखा प्रमुख जेके बैंक कालीबाड़ी, नोडल अधिकारी जेकेईडीआई, पंचायत पटयारी के पूर्व पंच और बड़ी संख्या में क्षेत्र के बेरोजगार युवा भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर