सामागुड़ी में तेल टैंकर से 22 मवेशी बरामद

नगांव (असम), 14 मार्च (हि.स.)। अगर पुलिस डाल-डाल तो मवेशी चोर पात-पात हैं। कुछ इसी तर्ज पर नगांव के सामागुड़ी में मवेशी चोरों की शातिर तरकीब सामने आई है। विलाशी वाहनों के बाद अब मवेशी चोर पशुओं की तस्करी के लिए तेल टैंकरों का उपयोग कर रहे हैं।

नगांव जिला के सामागुड़ी में पुलिस ने आज एक अभियान चलाते हुए बाजियागांव में पुल पर एक टैंकर के अंदर से 22 मवेशियों को बरामद किया।

ऑयल इंडिया के टैंकर (एएस-01सीसी-8260) को जब्त 22 मवेशियों को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों का मानना है कि मवेशी चोर लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर टैंकर के जरिए मवेशियों की तस्करी कर रहे थे। अंततः आज पुलिस ने तस्करी के इस खेल को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच जारी रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/किशोर/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर