चिकित्सा विभाग ने आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि की वित्तीय स्वीकृत दी

जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। चिकित्सा विभाग ने आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि के लिए वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी किए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट (लेखानुदान) में आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की गई थी। इसकी अनुपालना में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को मानदेय में वृद्धि के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। अब आशा सहयोगिनियों को मानदेय 4098 रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 4508 रुपए देय होगा। यह वृद्धि एक अप्रेल, 2024 से लागू होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर