अवैध निर्माण पर चला निगम का हथौड़ा

सिलीगुड़ी, 14 मार्च (हि.स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने गुरुवार को वार्ड नंबर 36 में एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

निगम सूत्रों के अनुसार, वार्ड नंबर 36 अंतर्गत पाइप लाइन संलग्न इलाके में अवैध रूप से बहुमंजिली इमारत का निर्माण किया गया था। उस बहुमंजिली इमारत में एक प्ले स्कूल था। हालांकि केवल दो मंजिल इमारत बनाने की अनुमति निगम ने दी थी, लेकिन घर के मालिक ने अवैध रूप से तीसरी और चौथी मंजिल का निर्माण कर लिया था। जिसे तोड़ने के लिए नगर निगम की ओर से कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद घर के मालिक ने कोई कदम नई उठाया। इसके बाद गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में निगम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। बहुमंजिला इमारत का ऊपरी हिस्सा पहले ही तोड़ दिया गया था, उसके बाद भी मकान मालिक ने निर्माण कार्य किया। जिस वजह से अवैध निर्माणों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। वहीं, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रखा गया था। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर