स्थिर है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत, दुर्घटना की जांच जारी

कोलकाता, 16 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है और स्वास्थ्य संबंधी उनके सभी पैरामीटर सामान्य हैं। राज्य संचालित एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार रात को कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर उनकी गहन जांच के बाद यह जानकारी दी। शनिवार सुबह एसएसकेएम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि चोट के कारण 69 वर्षीया ममता को हो रहा दर्द अब कम है। एसएसकेएम के चिकित्सकों की तीन-सदस्यीय टीम लगातार उनकी स्थिति की जांच उनके आवास पर कर रही है। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘उनका स्वास्थ्य स्थिर है और (वह) ठीक हो रही हैं। उनके सभी पैरामीटर ठीक हैं और चोटों के कारण होने वाला दर्द कम हो गया है।’’

गुरुवार रात तृणमूल प्रमुख बनर्जी कालीघाट स्थित अपने आवास में गिर गई थीं, जिसके कारण उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट लग गई थी।

एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक मणिमय बंदोपाध्याय ने दावा किया था कि ममता बनर्जी को पीछे से धक्का लगा था। हालांकि बाद में उन्होंने इस बारे में सफाई दी थी लेकिन कोलकाता पुलिस की एसआईटी इस मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर