राज्य मंत्रीमंडल विस्तार में तैलिक साहू समाज की हुई उपेक्षा : शशांक विक्की

सहरसा,16 मार्च (हि.स.)।तैलिक वैश्य साहू समाज के युवा नेता डॉ शशांक सुमन विक्की ने राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्रिमंडल के विस्तार में तेली-साहू समाज की पूरी तरह उपेक्षा की गयी है।, जबकि पिछले 15 वर्षों में किसी न किसी को मंत्री बनाया जाता था। इस बार मंत्री मंडल में जगह नहीं मिलना काफी दुर्भाग्य पूर्ण है। जबकि इनकी राज्य में आबादी 2.8 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आरोप लगाया कि एनडीए की अवसरवादिता व वैश्य समाज की उपेक्षा से स्प्ष्ट होता है कि इनकी नीतियां इस्तेमाल करो और फेंक दो वाली राजनीति की है। समाज के लोग जागृत हो रहे हैं और जाग चुके हैं और बिहार की राजनीति में साहू समाज आगामी चुनाव में एक अहम भूमिका निभाने का काम करेगी।उन्होंने राज्य मंत्रीमंडल विस्तार में तैलिक साहू समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर