पुलिस चेकिंग के दौरान दो वाहनों से बीस लाख रुपये जब्त

बिजनौर, 17 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने जनपद की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने दो वाहनों से बीस लाख रुपये बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बैराज रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान बैराज पुलिस चौकी ने एक कार से 15 लाख रुपये और दूसरे चार पहिया वाहन से साढ़े पांच लाख रुपये बरामद किए हैं। जिस कार से 15 लाख रुपये मिले हैं उसके वाहन स्वामी किरतपुर निवासी पीयूष गोयल और दूसरे वाहन स्वामी कोटद्वार निवासी कार चालक मनीष कुमार बरामद रुपयों का कोई ब्यौरा नहीं दे पाए हैं। पुलिस ने नकदी को कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/दीपक/सियाराम

   

सम्बंधित खबर