राणी सती दादी धाम में विशेष श्रृंगार, चढ़ा सवामनी प्रसाद, खेली गई फूलों की होली

राणी सती दादी धाम में विशेष श्रृंगार,सांस्कृतिक कार्यक्रम:फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 17 मार्च (हि.स.)। रामकटोरा स्थित श्रीराणी सती दादी धाम में रविवार शाम भव्य श्रृंगार झांकी के साथ फूलों की होली खेली गई। सायंकाल 06 बजे धाम में श्री राणी सती दादी धाम समिति के पदाधिकारियों के देखरेख में दादी के विग्रह का फूलों की बौछार के बीच विशेष श्रृंगार किया गया। शाम सात बजे विशेष श्रृंगार की झांकी और आरती के साथ सवामनी प्रसाद चढ़ाया गया। इसके बाद संगीतमय माहौल में फूलों से पारम्परिक होली खेली गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलकाता की गायिका हर्षिता डिडवानिया ने होली गीतों की आकर्षक प्रस्तुति से माहौल को होलियाना बना दिया। स्थानीय कलाकारों ने भी एक से बढ़ कर एक होली गीतों की प्रस्तुति दी। प्रारम्भ में कलाकारों का सम्मान अंगवस्त्र और स्मृति चिंह देकर समिति के मंत्री निधिदेव अग्रवाल, दीपक बजाज और शरद शाह ने किया। व्यवस्था में रवि बुबना, जगदीश सरावगी,सूरज कनोडिया ने पूरा सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

   

सम्बंधित खबर