युवा उद्यमी फारबिसगंज निवासी आलोक कश्यप मुंबई में राष्ट्र शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

अररिया फोटो:सम्मान प्राप्त करते आलोक कश्यप

अररिया, 18 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज निवासी एवं युवा उद्यमी आलोक कश्यप को राष्ट्र शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।अवॉर्ड समारोह का आयोजन मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में हुआ और जहां प्रसिद्ध अभिनेता रायो एस बखिरता ने आलोक को यह पुरस्कार प्रदान किया । इस समारोह में पूर्व क्रिकेटर डायना एडुल्जी, फिल्म निर्माता इरम फरीदी, निर्देशक डॉ. मोहन दास, बॉडी बिल्डिंग चैंपियन मेजर एक्यू खान, फिलांथ्रोपिस्ट डॉ. मंजू लोधा, मूर्तिकार और कलाकार अरज़ान खंबाटा सहित कई अन्य हस्तियां मौजूद थे।

आलोक कश्यप एक प्रगतिशील उद्यमी हैं, जिन्होंने यतिकेन सॉफ़्टवेयर सोल्यूशंसेज़ कंपनी की स्थापना शिकागो, अमेरिका में की थी।यह कंपनी 2014 से वेबसाइट डेवलपमेंट, ऍप डेवलपमेंट, कंसल्टिंग, और डिजिटल मार्केटिंग जैसी विभिन्न सेवाएँ प्रदान कर रही हैं। आलोक ने इस कंपनी का नाम अपने पिता, यतिन्द्र नाथ झा और माता, केन्दुला झा के नामों का जोड़कर रखा है। वर्तमान में, यतिकेन अपनी सेवाएं शिकागो, अमेरिका, एडमोंटन, कनाडा, और नोएडा, भारत में स्थित शाखाओं में प्रदान कर रहे हैं।

आलोक कश्यप ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अध्ययन किया और एटी एंड टी, यूनाइटेड एयरलाइंस जैसी कंपनियों में वरिष्ठ पदों पर काम किया है। वे भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में भी योगदान दे रहे हैं और जल्द ही बिहार में अपनी सेवाओं की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर