लोकसभा निर्वाचन के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित

भोपाल, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन संबंधी विभिन्न क्रियाकलापों के लिए कलेक्ट्रेट भोपाल में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0755-2730395 होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को बताया कि कंट्रोल रूम में प्रतिदिन शिकायतों की मॉनीट्रिंग एवं रिपोंटिंग पंजीयन एवं अभिलेख संधारित करना, आरओएमसीसी, व्हीएसटीव्हीव्ही, एसएसटी सेक्टर अधिकारियों से रिपोंटिंग प्राप्त करना, निर्वाचन के दौरान प्रेक्षकों से प्राप्त एवं सी.विजिल शिकायतों की जाँच, भारत निर्वाचन एवं मुख्य निर्वाचन से प्राप्त शिकायतों का निराकरण तथा सी.विजिल एवं 1950 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग करना एवं प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही को दर्ज कराना एवं प्रतिवेदन भेजना शामिल है। जारी आदेश अनुसार अधिकारी, कर्मचारियों कलेक्टर कार्यालय के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक 147 पर स्थापित निर्धारित समयावधि में उपस्थित होकर सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करेंगे।

सेक्टर ऑफिसर का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह ने सभी सेक्टर ऑफिसर का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार, 20 मार्च 2024 को दोपहर 12 से 5 बजे तक समन्वय भवन टीटी नगर, भोपाल में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रात: 12 से 3 बजे तक सैद्धांतिक प्रशिक्षण शाम 3 से 4 बजे तक ईव्हीएम हैण्डसऑन एवं शाम 4 से 5 बजे तक प्रश्नोत्तरी सत्र होगा।

स्टेंडिग कमेटी की बैठक मंगलवार को

लोकसभा निर्वाचन 2024 में अभ्यर्थियों द्वारा व्यय की दरों का निर्धारण के लिए मंगलवार, 19 मार्च 2024 को सायं 4.00 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष में स्टेंडिग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वयं या प्रतिनिधि को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर