माइनर नहरो की सफाई की तरफ भी ध्यान दें सिंचाई विभाग : सुभाष दसगोत्रा

आरएसपुरा। स्टेट समाचार
भारतीय किसान संघ के पूर्व महासचिव एवं किसान नेता सुभाष दसगोत्रा ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि रणवीर नहर के किनारे हुए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने हेतु कदम उठाए जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने नहर के आधे अधूरे सफाई कार्य को लेकर भी सिंचाई विभाग को निशाने पर लिया। मीरा साहिब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान किसान नेता ने कहा कि सरकार की तरफ से हर बार आदेश जारी किए जाते हैं कि नहर के किनारे हुए अतिक्रमण को जल्द हटा दिया जाएगा, लेकिन आदेश जारी करने के बाद सिंचाई विभाग की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती जिस कारण अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है और नहर लगातार गंदगी से भर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस साल भी सफाई कार्य आधा अधूरा ही हुआ है और माइनर नहर आज भी गंदगी से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि खेतों तक पानी पहुंचाने में माइनर नहर का अहम योगदान रहता है लेकिन सिंचाई विभाग की तरफ से माइनर नहर की सफाई की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से लगातार इस मुद्दे को मीडिया के माध्यम से उठाया गया है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एसडीएम आरएस पुरा ने नहर के सफाई कार्य का जायजा लिया जो की एक बेहतर प्रयास है और उनके समक्ष भी उन्होंने इस मुद्दे को रखा था और उन्होंने भरोसा दिया था कि वह सिंचाई विभाग को इस बारे में अवगत करवाएंगे।
 

   

सम्बंधित खबर