जांजगीर : होली पर्व 25 मार्च को शुष्क दिवस घोषित

कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 20 मार्च, (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने होली पर्व पर 25 मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया है। होली (जिस दिन रंग खेला जाये) के अवसर पर जांजगीर-चाम्पा जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें अर्थात देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), देशी मदिरा सी.एस.-2 (घघ-कंपोजिट), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ) एवं भण्डारण भाण्डागार जांजगीर को 24 मार्च 2024 को समयावधि पश्चात् बन्द करने एवं 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को पूर्णतः बन्द रखने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर ने संबंधित वृत्त प्रभारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक, उक्त दिवस को अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सुनिश्चित करें, कि उनके प्रभार क्षेत्र की सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं भण्डारण भाण्डागार निर्धारित समयावधि पर बन्द हो जाए, उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर