डीएम ने दिए मोबाइल फोन 24 घंटे खुले रखने के निर्देश

चम्पावत, 20 मार्च (हि.स.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपने मोबाइल फोन 24 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए।

निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सबसे महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान करना है। वर्तमान में सारी सूचनाएं मोबाइल फोन से ही दी जाती हैं। इसलिए सभी अधिकारियों को 24 घंटे अपने मोबाइल फोन खुले रखने होंगे। इस मामले में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।

किसी तरह की निर्वाचन प्रक्रिया में सूचनाओं का आदान प्रदान त्वरित गति से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी किसी भी सूरत में अपने मोबाइल फोन बंद नहीं रखें। अधिकारियों/कर्मचारियों के फोन बंद होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर