एन.एस.एस. यूनिट डिग्री कॉलेज महानपुर का सप्ताह भर चला शिविर संपन्न

महानपुर।
अंग्रेजी विभाग और हिंदी विभाग के सहयोग से जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने बुधवार को ‘एक सप्ताह के लंबे’ शीतकालीन शिविर के सातवें दिन सांस्कृतिक और मान्य कार्य का आयोजन किया।  एनएसएस यूनिट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ संगीता सूदन के मार्गदर्शन और प्रोफेसर  रूपाली जसरोटिया (अंग्रेजी विभाग) और डॉ. सपना देवी (हिंदी विभाग) के सहयोग से किया गया। प्रोफेसर डॉक्टर रूपाली जसरोटिया ने कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य लोगों द्वारा दीपक प्रज्वलित कर  शुरू करवाया। इस मौके पर डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर संगीता सूदन ने  सभी स्वयंसेवकों को शिविर में सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने न केवल स्वयंसेवकों के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया, बल्कि राष्ट्र की बेहतरी के लिए एक दृष्टिकोण भी दिया। इस मौके पर एक सप्ताह के लंबे शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुति करते हुए बताया कि कार्यक्रम में पंजाबी नृत्य, हरियाणवी नृत्य, एकल गीत, डोगरी नृत्य, पंजाबी गिद्दा आदि रहे। इस मौके पर प्रोफेसर सुमन द्वारा औपचारिक वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया गया। सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को जलपान दिया गया। इस अवसर डॉ. मोहिंदर, डॉ. सुदेश, डॉ. जोगबिंदर सूडान, डॉ. अनिल, डॉ. अजय, डॉ. हिलाल और डॉ. सरदार भट्टी आदि उपस्थित रहे।

 

   

सम्बंधित खबर