कछार में ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

कछार (असम), 22 मार्च (हि.स.)।कछार में ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आज बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सिलचर थाना अंतर्गत बेरेंगा पीटी-द्वितीय निवासी बदरुज़ ज़मान चौधुरी के घर की बीती रात तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 380 बोतल विनकॉफ टीके कफ सिरप बरामद किया गया। जिसके प्रतिबंधित होने का संदेह था, जिसे स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर लिया गया।

इस संबंध में परिसर में खड़ी पाई गई एक गाड़ी (एएस-11ए-0279) को भी प्रक्रिया के अनुसार जब्त कर लिया गया। आगे की विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर