मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के बोलपुर स्थित घर पर ईडी ने छापेमारी की

कोलकाता, 22 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राज्य के लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के बोलपुर स्थित घर पर छापेमारी की। करीब आठ घंटे से जारी तलाशी अभियान अभी जारी है।

शुक्रवार सुबह चार सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल उनके घर पहुंचा। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान सुरक्षा के लिए मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक राज्य मंत्री का नाम गौ तस्करी और स्कूली शिक्षा में भर्ती मामले में शामिल है। उन्हें पहले ही तलब किया गया था।

ईडी ने शुक्रवार सुबह बोलपुर सहित एक साथ पांच स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। केंद्रीय जांच एजेंसी के 40 अधिकारी कई टीमों में बंटकर तलाशी ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक चेतला में तृणमूल नेता और लेकटाउन में कारोबारी के घर की तलाशी ली जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/संजीव

   

सम्बंधित खबर