लोकसभा नगीना से सपा प्रत्याशी सहित दो ने कराया नामांकन

बिजनौर, 22 मार्च (हि.स.)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के तीसरे दिन रिटर्निंग ऑफिसर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र नगीना अंकित कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने न्यायालय कक्ष में दो प्रत्याशियों द्वारा दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए तथा 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए जबकि लोकसभा क्षेत्र बिजनौर में 08 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।

लोकसभा क्षेत्र नगीना में आज निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार पुत्र निर्मल सिंह निवासी हाउस न0-50 जैन नगर खतौली मु0 नगर, निर्दलीय प्रत्याशी ब्रहमपाल सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी ग्राम आशियाना निवास शक्ति नगर बिजली घर के पास बिजनौर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मुकुल मोहन सिंह पुत्र सुरेन्द्रपाल सिंह निवासी हाउस न0-408/5 सिविल लाइन मु0नगर, निर्दलीय प्रत्याशी सत्यपाल सिंह पुत्र नेतराम निवासी सहारनपुर मार्ग हरबटपुर फतेहपुर देहरादून, निर्दलीय प्रत्याशी जोगेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी सिखरेड़ा पो0 मीरापुर शिवपुरी मु0 नगर, निर्दलीय प्रत्याशी रामवीर सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी अफजलपुर भारा बिजनौर, भारतीय बहुजन समता पार्टी के प्रत्याशी रूपचन्द सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी अ0ह0टी0 मुरादाबाद जबकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन बिजनौर क्षेत्र के अन्तर्गत लोकतन्त्र सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण कुमार पुत्र मुकरी निवासी वार्ड न0 09 मौ0 सराय रफी टैक्स आफिस चांदपुर बिजनौर, निर्दलीय प्रत्याशी ब्रहमपाल सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी ग्राम आशियाना निवास शक्ति नगर बिजली घर के पास बिजनौर, मजदूर किसान यूनियन पार्टी के प्रत्याशी रामधन सिंह पुत्र मांगेराम निवासी अंकित विहार मु0नगर, राष्ट्रीयवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी ललित कुमार पुत्र बाबूराम सिंह बुडगरा निवासी मण्डावर रूरल बिजनौर द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गये।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र नगीना में दो प्रत्याशियों के दो नामांकन पत्र, जिनमें आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चन्द्र शेखर के प्रस्तावक आलोक कुमार पुत्र रामप्रसाद सिंह निवासी मनकुआ बिजनौर तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार पुत्र छेदी कुमार निवासी पहाड़ी दरवाजा धामपुर के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/मोहित

   

सम्बंधित खबर