राजभोग आरती के बाद 24 मार्च को ठाकुरजी संग खेलेंगे गुलाल होली

जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में एक पखवाड़े से मची होली की धूम कल परवान पर होगी जब श्रद्धालु ठाकुरजी संग होली खेलेंगे। गोविंद देवजी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि 24 मार्च को राजभोग आरती के बाद 11:45 बजे मंदिर में ठाकुर जी के संग गुलाल होली खेली जाएगी। पानी की होली खेलना निषेध रहेगा। ठाकुरजी को पांच तरह की गुलाल अर्पित की जाएगी।

उधर, तीन दिवसीय होलिकोत्सव और दो दिवसीय पुष्प फागोत्सव के बाद शुक्रवार को अंतिम सांस्कृतिक आयोजन के रूप में होली पद भजनामृत अनुष्ठान हुआ। कोलकाता के मालीराम शर्मा के सानिध्य में फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। बृज कला मंडल के करीब 30 कलाकारों ने फूलों की होली खेली। शेखावाटी के एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने ढप और चंग की थाप पर धमाल गाकर लोगों को फाल्गुनी माहौल को परवान चढ़ाया। राधा-कृष्ण और सखियों के स्वरूपों में कलाकारों ने मालीराम शर्मा द्वारा गाए भजनों पर सुंदर नृत्य किया। बरसाना की लठमार होली आकर्षण का केन्द्र रही। इससे पूर्व मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने गोविंद देवजी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने दुपट्टा पहनाकर कलाकारों का सम्मान किया। उधर, मंदिर के जगमोहन में हजारों की संख्या में भक्तों ने ठाकुर जी के संग गुलाल की होली खेली।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर