लोकसभा चुनाव : वाहन से पांच लाख नकद बरामद

देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में क्लेमेनटाउन पुलिस और एफएसटी टीम को बड़ी कामयाबी मिली। संयुक्त पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये बरामद किए। स्पष्ट जानकारी न देने पर टीम ने धनराशि जब्त कर ली।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। शुक्रवार की रात एफएसटी और क्लेमेंटाउन पुलिस टीम ने दुधली चौकी थाना क्लेमनटाउन के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके07एफएस4477 ब्रेजा को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें से पांच लाख नकद बरामद हुए। वाहन चालक जगदंबा प्रसाद नौटियाल पुत्र सीताराम नौटियाल निवासी टी- स्टेट बंजारावाला पटेल नगर देहरादून से जब उक्त धनराशि के बारे में जानकारी ली गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मौके पर मजिस्ट्रेट ने उक्त धनराशि को जब्त कर जिला कोषागार देहरादून में जमा करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

   

सम्बंधित खबर