भाजपा उम्मीदवार मनोज टिग्गा की संपत्ति है सिर्फ 27 लाख रुपये

कोलकाता, 23 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मनोज टिग्गा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके चुनावी हलफनामे से इस बात का खुलासा हुआ है कि उनके पास केवल 27.62 लाख रुपये की नकदी सहित चल संपत्ति है। टिग्गा के हलफनामे से यह जानकारी मिली है।

अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे। टिग्गा वर्तमान में मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। टिग्गा के हलफनामे के मुताबिक उनके पास बैंकों में जमा राशि समेत 27.62 लाख रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी पोमी टिग्गा की चल संपत्ति 7.72 लाख रुपये से ज्यादा है। टिग्गा के पास 16 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। हलफनामे में उल्लेख किया गया है कि बैंकों से लिए गए ऋण के रूप में टिग्गा की कुल देनदारियां 16 लाख रुपये से अधिक हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/प्रभात

   

सम्बंधित खबर