छतरपुर: चैकिंग के दौरान कार में मिली 8 लाख की नगदी

छतरपुर, 24 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत बीती रात करीब 9 बजे शहर के नौगांव रोड पर ओरछा थाना के समीप एक कार से लाखों रुपए बरामद किए गए। जप्त नगदी कहां से और क्यों लाई गई इसकी जांच एफएसटी टीम द्वारा की जा रही है लेकिन उक्त राशि चुनाव से संबंधित न होने की बात सामने आई है।

एफएसटी टीम के सदस्य ईशानगर के राजस्व निरीक्षक नंदलाल अहिरवार ने बताया कि नौगांव रोड पर ओरछा रोड थाना के समीप चुनाव के मद्देनजर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 16 सीबी 7196 को जांच हेतु रोका गया। कार की जांच करने पर उसमें 8 लाख रुपए नगद पाए गए। पूछताछ में कार चालक मोहन अहिरवार ने टीम को जानकारी दी कि यह पैसे छतरपुर में निर्मित हो रहे नवीन तहसील भवन के ठेकेदार अभिनव गुप्ता के हैं, जो कि त्यौहार से पूर्व मजदूरों को उनका पारिश्रमिक भुगतान करने के लिए उसे दिए गए हैं। एफएसटी टीम ने कहा है कि वे मजदूरों के कथन लेने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। हालांकि कार चालक के बयान से संभवत: यह स्पष्ट है कि जप्त किए गए पैसे चुनाव से संबंधित नहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

   

सम्बंधित खबर