होली पर बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र के दो उम्मीदवारों ने किया चुनाव प्रचार

Election campaign

बांकुड़ा, 25 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर-शोर से शुरू हो गया है। इसी क्रम में बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र में दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों भाजपा के डॉ. सुभाष सरकार और तृणमूल के अरूप चक्रवर्ती ने सोमवार सुबह प्रचार किया।

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह भाजपा उम्मीदवार सुभाष बाबू ने अपने आवास क्षेत्र में पड़ोसियों और आगंतुकों के साथ रंग-गुलाल लगाया और चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने राजग्राम के इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की।

दूसरी ओर, तृणमूल उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती सोमवार सुबह गैरा गांव के मंदिर पहुंचे। वहां दोल पूर्णिमा के अवसर पर हरिनाथ संकीर्तन का आयोजन किया गया था। अरूप बाबू ने मंदिर में जाकर हाथ उठाकर हरिनाम का जाप किया और कीर्तन में शामिल हुए। इस मौके पर अरूप ने कहा कि मैं मंदिर में आया और जीत की कामना की। साथ ही भक्तों के साथ अभिवादन का आदान-प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर