माहिम समुद्र में 5 व्यक्ति डूबे, एक की मौत और एक लापता

मुंबई, 25 मार्च (हि.स.)। मुंबई के माहिम समुद्र में सोमवार को स्नान करने गए पांच लोग अचानक डूब गए, जिनमें से चार लोगों को बचा लिया गया। हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि अन्य व्यक्ति अब भी लापता है और उसकी तलाश फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है। यह पांचों कॉलेज के छात्र हैं, जो होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए थे।

जानकारी के अनुसार यह सभी कॉलेज के छात्र सोमवार को होली मनाने के बाद माहिम समुद्र तट पर स्नान करने गए थे। समुद्र में पानी का अंदाज न होने से पांचों छात्र अचानक डूबने लगे। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और चार लोगों को समुद्र से निकाल लिया। इन चारों को तत्काल हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से 2 का इलाज किया गया और उन्हें घर भेज दिया गया। लेकिन एक छात्र हर्ष किंजले की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक छात्र का इलाज हिंदुजा अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस यश कागड़ा नाम के युवक की तलाश माहिम समुद्र में कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश

   

सम्बंधित खबर