बांद्रा टर्मिनस और उधना के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 17 जनवरी, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस एवं उधना के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09055/09056 बांद्रा टर्मिनस-उधना सुपरफास्ट स्पेशल (64 फेरे) : ट्रेन संख्या 09055 बांद्रा टर्मिनस-उधना सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार और शुक्रवार छोड़कर बांद्रा टर्मिनस से 09.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14.05 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार और गुरुवार छोड़कर 16.15 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 जनवरी 2024 से 28 फरवरी 2024 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, विरार, बोईसर, वापी, वलसाड, बिलिमोरा और नवसारी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09055 एवं 09056 की 19 जनवरी 2024 तक के फेरों की बुकिंग पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। उपर्युक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर