उधना और भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे

मुंबई, 11 अप्रैल, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए उनकी यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उधना और भागलपुर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09043 उधना-भागलपुर स्पेशल शनिवार, 13 अप्रैल, 2024 को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 08.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09044 भागलपुर-उधना स्पेशल सोमवार, 15 अप्रैल, 2024 को भागलपुर से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेोशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लारस कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09043 की बुकिंग 12 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर