बिहार के छह जिलों में बारिश का अलर्ट

पटना, 27 मार्च (हि.स.)। बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है। कई जिलों में बारिश के चलते किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने बुधवार को ताजा अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक बिहार के 6 जिलों में बारिश के आसार हैं। इन जिलों में किशनगंज, अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, पटना और गया के कुछ हिस्से शामिल हैं। यहां लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वे अलर्ट के मुताबिक सतर्क और सावधान रहें। यदि दे आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और और बिजली के खंभों से से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करे।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंदा

   

सम्बंधित खबर