बैंकों की जांच कर पुलिस ने सुरक्षा उपायों को परखा

औरैया, 27 मार्च (हि.स.)। जनपद पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र की बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों के आसपास दिखने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर दोबारा नजर आने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पुलिस ने उपभोक्ताओं से बातचीत कर लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी।

अछल्दा पुलिस ने कस्बे में संचालित छह बैंकों में जाकर वहां लगे सुरक्षा उपकरणों, सायरन और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। साथ ही एटीएम धारकों से अपना कार्ड किसी भी अनजान व्यक्ति के हाथों में न देने के अपील की। पुलिस ने कहा कि किसी को भी एटीएम पासवर्ड न बताएं और एटीएम मशीन पर रुपये निकालने के दौरान अनजान व्यक्ति के सामने पासवर्ड डालने की कोई जरूरत नहीं है। इस दौरान कस्बा इंचार्ज सुरेश कुमार, उपनिरीक्षक रामस्वरूप व अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /मोहित

   

सम्बंधित खबर