जगदलपुर : मतदाताओं की सुविधा हेतु तीन सहायक मतदान केन्द्र स्थापित

जगदलपुर, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86 जगदलपुर के मतदान केन्द्र जहां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 की स्थिति में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को प्रकाशित निर्वाचक नामावली के अनुसार मतदाता संख्या 1500 से अधिक होने के फलस्वरूप मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर तीन सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसके तहत सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक 05 प्राथमिक शाला कोहकापाल अतिरिक्त कक्ष, सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक 81 प्राथमिक शाला करकापाल कक्ष-2 और सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक 125 प्राथमिक शाला गांधी नगर कक्ष-2 जगदलपुर स्थापित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रस्ताव पर इन सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर