कूल कला में जारी महायज्ञ संकीर्तन में श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी

आरएसपुरा। अरनिया क्षेत्र के गांव  कूल कला में स्थित शिव मंदिर में जारी महायज्ञ संकीर्तन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। महायज्ञ संकीर्तन के दूसरे दिन भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गंगाधर शास्त्री जी महाराज द्वारा किए जा रहे प्रवचनों को सुना। इस मौके पर पंचायत के पूर्व सरपंच सुभाष सिंह सैनी, रविंदर सिंह, दविंदर ससिंह, विनाश सैनी, अनिल सैनी मोहित सैनी, देवराज शर्मा  तथा सिकंदर सिंह सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चलें कि 27 मार्च से शुरू हुआ सकीर्तन महायज्ञ का समापन का 31 मार्च को होगा। दूसरे दिन गंगाधर शास्त्री जी महाराज ने अपने प्रवचनों के माध्यम से आए हुए श्रद्धालुओं को निहाल किया और कहा कि इंसान को हमेशा अच्छी संगत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संगत का प्रभाव इंसान को अच्छी और बुराई की तरफ ले जाता है। ऐसे में हमें संगत करते समय विचार करने की जरूरत होनी चाहिए। इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में हर वर्ष विशाल सकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को शुरू हुए इस धार्मिक कार्यक्रम का समापन 31 मार्च को होगा। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस धार्मिक कार्यक्रम में बढक़र हिस्सा लें और संतों के विचारों को सुने।

   

सम्बंधित खबर