पुणेः कंपनी में जहरीली गैस के रिसाव से एक की मौत, दो की हालत गंभीर

मुंबई, 29 मार्च (हि.स.)। पुणे जिले के बारामती के दौंड इलाके में स्थित एक कंपनी में जहरीली रासायनिक गैस रिसाव के कारण एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो कर्मचारियों की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम गैस रिसाव को दूर करने का प्रयास कर रही है।

दौंड इलाके में स्थित भांगगांव में एक कंपनी में गुरुवार रात रासायनिक एसिड का एक ड्रम गिरने से आग लग गई थी। इस आग को बुझाने के लिए फायर बम का इस्तेमाल किया गया जिससे इलाके में जहरीली गैस पैदा हो गई। इस जहरीली हवा के संपर्क में आने से अमोल चौधरी नामक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों दौंड के निजी अस्पताल में इलारत हैं

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात

   

सम्बंधित खबर