डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बसोहली के विभिन्न इलाकों का किया दौरा

महानपुर।
लोकसभा भाजपा डोडा- उधमपुर- कठुआ प्रत्याशी डॉ जितेंद्र सिंह ने तहसील बसहोली के विभिन्न इलाकों थे, मानु, महानपुर, करण बाडा, पोड़ा, नगरोटा, बसोहली आदि इलाकों का दौरा किया। इस मौके पर भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता, ओहदेदारों और लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर हर जगह एक ही नारा गूंजता  रहा कि अबकी बार 400 पार। विभिन्न जगहों पर रोड शो, महानपुर में सोनू गुप्ता की अध्यक्षता में एक विशाल रैली और जनसभा बसहोली को डॉ जितेंद्र सिंह संबोधित किया। भाजपा लोकसभा तीसरी बार प्रत्याशी डॉ जितेंद्र सिंह ने बसहोली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला बसोहली, बिलावर बनाने के लिए 15 वर्ष पूर्व कमेटियों का गठन हुआ था लेकिन उसके पश्चात कोशिश करने कमेटी का गठन नहीं हो पाया लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा पहाड़ी जिला बसोहली बनाया और संदेश दिया कि आने वाले समय में जिला जरूर बनेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा और ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी। उन्होंने कहा कि आज दूरदराज और अर्बन  इलाकों में जो घर बनाने में असमर्थ था और ना ही उसके पास कोई शौचालय था आज उनके पास घर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से हो पाया। उन्होंने एलोसी में पहले में आरक्षण मिलने की बात भी कहीं! उन्होंने कहा कि आप लोगों ने उन्हें पहले 3,58,000 वोट से जिताया था जबकि अबकी बार कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार इस रिकॉर्ड को तोडऩे का प्रयास करें जबकि जीतने के पश्चात बसोहली को हेरिटेज गांव बनाया जाएगा। इस मौके पर डीडीसी अध्यक्ष कठुआ  करनाल महान सिंह, पूर्व मंत्री प्रेमसागर अजीज, पहाड़ी जिला भाजपा बसहोली प्रधान दर्शन सिंह, पूर्व मेसी प्रधान सुमेश सपोलिया, रजत सपोलिया,परबेज रजा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

   

सम्बंधित खबर