लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए विकास अधिकारी की अनोखी पहल

झालावाड़, 31 मार्च(हि.स.)। आम मतदाता को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी के तहत जिले के डग पंचायत समिति वीडियो ने अनोखी पहल की है जो क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।

अधिक से अधिक मतदान लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से पंचायत समिति वीडियो डॉ. भानूमौली मौर्य ने अनोखी पहल व नवाचार किया है, इसमें क्षेत्र के कुम्हार परिवारों को समझा कर उनके द्वारा निर्मित पानी के मटको पर मतदान सम्बंधित स्लोगन अंकित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस समय गर्मियों को देखते हुए मिट्टी के बने मटके की आवश्यकता रहती है। मटके बनाने वाले परिवारों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने द्वारा बनाये मटको पर मतदान दिवस 26 अप्रेल 2024 व मतदान अवश्य करे आदि अंकित करे ,जिसमें ग्राम पंचायत डोड़ी के एक परिवार की बेटी निकिता ने सहमति जताई और पिछले कुछ दिनों से तैयार कई मटको पर स्वीप प्लान के अन्तर्गत स्लोगन लिखे। नवाचार पहल में तेजी लाने के लिए मौर्य ने क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के परिवारों से इस प्रकार के स्लोगन लिखने का आग्रह किया। गर्मियों को देखते हुए जहां पर भी सार्वजनिक स्थानों पर पानी की प्याऊ लगे तो वहां पर स्लोगन लिखे मटके रखवाने के निर्देश दिए। वही स्वीप अभियान के तहत कई स्कूलों में हाथ में मेहंदी के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान की अपील की जा रही है।

हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर