सभी ईआरओ शत-प्रतिशत संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करें : जिला निर्वाचन अधिकारी

-असलहे जमा कराने की कार्यवाही अगले दो दिनों में पूर्ण करायें

वाराणसी,01 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम और एडिशनल सीपी एस चन्नप्पा ने सोमवार को राजातालाब तहसील में लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारियों को परखा। तहसील के एसडीएम कक्ष में दोनों अफसरों ने समीक्षा बैठक में सेवापुरी एवं रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के घोषित वल्नरेबल बूथों के कारणों की पड़ताल की। अफसरों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने की प्रतिबद्धता जताते हुए सभी सम्भावित/ निरोधात्मक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त ईआरओ और एसीपी को संयुक्त रूप से सम्बन्धित क्षेत्र के वल्नरेबल/क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने के पूर्व के निर्देश पर बूथ विज़िट के बारे में पूछा तो संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इस पर उन्होंने आठों विधानसभा के ईआरओ और एसीपी को कड़े निर्देश दिए कि शत् प्रतिशत वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। उन्होंने बूथों के वल्नरेबिलिटी के कारण और कारक आईडेंटिफाई करने और उसके लिए निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। जिन बूथों पर चुनाव के दौरान किसी प्रकार की घटना, मारपीट या चुनाव को प्रभावित करने के प्रयास पूर्व में हुए हैं वहां विशेष रूप से फुल प्रूफ व्यवस्था करने एवं चिह्नित लोगों को पाबंद किये जाने के निर्देश दिए गए।

एडिशनल सीपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि असलहा जमा कराने की कार्यवाही में तेजी लायें। और दो दिनों में यह कार्य पूरा करें। वल्नरेबल बूथों पर प्रिवेंटिव एक्शन प्रारम्भ करने के साथ ही पोस्टर, झंडे, बैनर आदि हटवाने के निर्देश भी दिए। अफसरों ने फ़ोर्स को ठहराने के लिए स्कूलों के विधिवत अधिग्रहण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एडीएम को निर्देशित किया। इसके अलावा काशी विद्यापीठ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हरिहरपुर के ग्राम सचिवालय में बने वल्नरेबल बूथ का दौरा भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर