माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गर्मी की छुट्टियों में किया बदलाव

कोलकाता, 01 अप्रैल (हि.स.)। आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। इस बार वोटिंग सात चरणों में होगी। राज्य के अधिकांश स्कूलों में मतदान जारी रहेगा। इसलिए, कई स्कूल निर्धारित गर्मी की छुट्टियों से पहले बंद हो जाएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है।

आगामी 19 अप्रैल को कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में वोटिंग है। इस कारण से, उन तीन जिलों में मंगलवार, 16 अप्रैल से शनिवार, 20 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे। आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट केंद्रों पर है। इसलिए, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर में स्कूल बुधवार, 24 अप्रैल से शनिवार, 27 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस बीच, छह मई 2024 से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। इसका समापन दो जून को होगा। तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा। इस दौरान गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर