दो महीने में 24 लाख लोगों ने कोलकाता मेट्रो में की यात्रा

कोलकाता, 20 मई (हि.स.)। कोलकाता मेट्रो के अंडरवॉटर हिस्से में पिछले दो महीने में 24 लाख लोगों ने यात्रा की है। मेट्रो रेलवे ने यह जानकारी दी है। मेट्रो सेवा का यह हिस्सा कोलकाता और हावड़ा को जोड़ता है। हावड़ा मैदान से ग्रीन लाइन दो के एस्प्लेनेड खंड और ऑरेंज लाइन के कवि सुभाष (न्यू गरिया) से हेमंत मुखर्जी (रूबी मोड़) खंड तक वाणिज्यिक सेवाएं 15 मार्च को शुरू हुई थीं।

इस अवधि के दौरान पूर्व-पश्चिमी मेट्रो के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड कॉरिडोर (ग्रीन लाइन 2) में 24 लाख लोगों ने यात्रा की। इस खंड का एक हिस्सा गंगा नदी के नीचे से गुजरता है।

इस अवधि के दौरान मेट्रो रेलवे को अंडरवॉटर हिस्से से 3.40 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। पिछले दो महीने के दौरान हावड़ा मेट्रो स्टेशन सबसे व्यस्त स्टेशन रहा है। इस स्टेशन पर यात्रियों की संख्या 11.67 लाख दर्ज की गई। पिछले दो महीने में ऑरेंज लाइन में 55 हजार से अधिक लोगों ने यात्रा की और मेट्रो को 11.64 लाख रुपये की आमदनी हुई। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर